राष्ट्रीय (21/09/2014) 
कृषि उपज विपणन समिति नें आपदा के तीस लाख रूपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिए
दिल्ली सरकार के कृषि उपज विपणन समिति, आजादपुर ने जम्मू एवं काश्मीर में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तीस लाख रुपये का अंशदान प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया। इस अवसर पर कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर राज्य में आई अब तक की सबसे भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। करोड़ों रुपये की संपत्ति और बुनियादी ढांचे का नुकसान हुआ है। संकट की इस घड़ी में जम्मू व कश्मीर के निवासियो को हमारी मदद की जरूरत है जिससे वे इस आपदा से उबर सकें और अपने जीवन की फिर से शुरूआत कर सकें।

      जम्मू एवं कश्मीर राज्य से आने वाले सेब के वाहनों के लिए अगले तीन रविवारों में भी मण्डी में प्रवेश की अनुमति प्रदान कर दी गई है ,जबकि आम तौर पर सब्जी व फलों की मण्डी में रविवार को अनुमति नही होती है।
Copyright @ 2019.