राष्ट्रीय (20/09/2014) 
बकाएदारों को जल्द नोटिस जारी करेगी एनपीसीएल
ग्रेटर नोएडा। बिजली बकाएदारों को जल्द ही पावर कंपनी एनपीसीएल नोटिस जारी करने जा रहा है। इसके लिए एनपीसीएल बकाएदारों की सूची तैयार कर ली है। उपभोक्ताओं पर बढ़ती रकम को देखते हुए कंपनी यह कवायद करने जा रही है। बकाया राशि का भुगतान न करने वालों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी।

एनपीसीएल गेट्रर नोएडा के साथ साथ देहात क्षेत्र में बिजली वितरण करती है। देहात क्षेत्र से बिल भुगतान की स्थिति काफी खराब है। आधा दर्जन गांवों में कंपनी का लाखों रुपये बिजली बिल बकाया है। हालांकि बिल भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित करने को लेकर कंपनी ने आदर्श गांव योजना शुरू की थी। इसके तहत जिन गांवों में बिजली भुगतान की स्थिति अच्छी है और बिजली चोरी पर अंकुश हैं, कंपनी उन गांवों को आदर्श घोषित कर उन्हें चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति वाले फीडर से जोड़ देती है। इसमें कंपनी ग्रामीणों का सहयोग ले रही है। कई गांवों में आदर्श बनने के लिए पहल की है। लेकिन अभी भी कई गांव ऐसे हैं जहां बिजली बिल भुगतान की स्थिति खास अच्छी नहीं है। ऐसे में जितने भी बकाएदार है उनको एनसीपीएल ने नोटिस देने का मन बना लिया है।
Copyright @ 2019.