राष्ट्रीय (20/09/2014) 
वॉलीबाल-हॉकी में भिड़ी एमिटी की टीमें
नोएडा। एमिटी यूनिवर्सिटी में चल रहे संगठन-2014 में एमिटी के अलग-अलग शाखाओं की टीमें भाग ले रही हैं। इस खेल प्रतियोगिता में बीते दिन महिलाओं व पुरुष वर्ग के बीच वालीबॉल-हॉकी के मुकाबले हुए। महिला वालीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले में पहला मुकाबला एमिटी बिजनेस स्कूल एवं एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंस के बीच हुआ। जिसमें एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ एप्लाइड साइंस विजयी रहा।

एक अन्य मुकाबला एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन एवं एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम इंजीनियरिंग मैनेजमेंट के बीच हुआ। जिसमे एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन विजयी रहा। महिला वालीबाल क्वार्टर फाइनल प्रतियोगिता एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंस एवं एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी एलाइड साइंसेस के बीच हुआ। इसमें एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंस विजयी रहा।
पुरुषों की वालीबाल क्वार्टर फाइनल का मुकाबला एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल एवं एमिटी डायक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के मध्य हुआ। जिसमें एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल विजयी रहा।
पुरुषों की वालीबाल सेमीफाइनल फाइनल का मुकाबला एमिटी स्कूल ऑफ बिजनेस एवं एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी के मध्य हुआ एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी विजयी रहा। हॉकी में पुरुषों के सेमीफाइनल में एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी एलाइड साइंसेस विजयी रहा।

Copyright @ 2019.