राष्ट्रीय (20/09/2014) 
बढ़ते अपराधों को लेकर भाकियू ने की पंचायत
नोएडा।  गांव रौनीजा में भाकियू की एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता नेपाल सिंह की संचालन संजय शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरी, लूट तथा भैस चोरी आदि का मामले संज्ञान में आए हैं। भाकियू ने शैलेन्द्र प्रताप कोतवाली रबूपुरा को पंचायत में बुलाया गया।
पंचायत में संबोधित करते हुए शैलेन्द्र प्रताप ने कहा कि जो भैंस चोर उनके द्वारा पकडे गए हैं उन्हें जेल भेज दिया गया है। जो मुलजीम हैं उनको गिरफ्तार कर उनके दुबारा पूछताछ की जा रही है। मौके पर उन्हों ने कहा कि वे विधवा औरत की हर संभव मदद करेंगे। पंचायत से एक सप्ताह का वक्त मांगते हुए शैलेन्द्र प्रताप ने कार्यवाही पूरी किए जाने की बात कही है। पंचायत ने एक सप्ताह का वक्त देते हुए कोतवाली प्रभारी का आभार जताया है। भाकियू के किसानों ने कहा कि यदि उनकी समस्या को एक सप्ताह में नहीं सुलाझाया गया तो वे कोतवाली का घेराव करेगी।
वहीं पंचायत ने गावं रौनीजा का भाकियू अध्यक्ष शिवराम सिंह को नियुक्त किया गया है। पंचायत में जिला अध्यक्ष अजय पाल शर्मा, महानगर अध्यक्ष विभोर, अध्यक्ष महेश, महासचिव शमशाद सैफी, जिला उपाध्यक्ष कुलद्वीप शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी, सुरेन्द्र सिंह, कवनीत सिंह, सोमेश भारद्वाज आदि मौजूद थे।
Copyright @ 2019.