राष्ट्रीय (20/09/2014) 
अब नहीं छोड़ेगी ट्रैफिक पुलिस
नोएडा। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों को अब यातायात पुलिस किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी। इस क्रम में पुलिस ने पिछले एक सप्ताह से अभियान जारी रखा है।

एक्सप्रेस-वे पर भी ओवर स्पीड से चलने वालों को भी सबक सिखाया जा रहा है।
बीते दिन ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो और टैंपो चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने सेक्टर-62 और मॉडल टाउन चौकी के सामने चेकिंग की। इसके अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में भी लगभग 10 स्थानों पर अलग-अलग टीमों ने विभिन्न वाहनों की चेकिंग की। इस चेकिंग आपरेशन में ट्रैफिक पुलिस ने 362 वाहनों के चालान किए, जिसमें 112 ऑटो और टैंपो को सीज किया गया। इन वाहनों की चेकिंग में बिना नंबर प्लेट और ड्राइविंग लाइसेंस के 53 और बिना हेलमेट के 44 लोगों के चालान काटे गए। बिना सीट बेल्ट के 55, ट्रिपलिंग के 8, ओवरस्पीड के 29 और नो पार्किंग के मामलों में 61 वाहनों के चालान किए गए। इस पूरे अभियान के दौरान 15000 रुपये राजस्व की वसूली की गई। 

Copyright @ 2019.