राष्ट्रीय (20/09/2014) 
एयरटेल, वोडाफोन ने बढ़ाईं 2जी डाटा की दरें
नई दिल्ली। मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करना अब महंगा हो गया है. प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां भारती एयरटेल और वोडाफोन इंडिया ने 2जी मोबाइल डाटा की कीमत लगभग दोगुनी कर दी है। 155 रुपए में पहले जहां 1 गीगाबाइट (जीबी) डाटा महीने भर के लिए मिला करता था अब ये डाटा 512 मेगाबाइट (एमबी) कर दी गई है। इस साल दूसरी बार डाटा चार्ज बढ़ाया गया है.

एयरटेल के एक अधिकारी ने कहा कि हमने पहले कुछ सर्किल में दाम बढ़ाए थे अब इसे बाकि जगहों पर भी लागू कर दिया गया है. वोडाफोन ने भी अपने डाटा चार्ज बढ़ा दिया है। टेलिकॉम रेगुलेरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार जिन उपभोक्ताओं के पुराने प्लान खत्म हो चुके है, उन्हें नए दरों की जानकारी दे दी गई है।
 गौरतलब है कि टेलिकॉम कंपनियां अब उपभोक्ताओं को 3जी डाटा के इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर रही हैं। एक बड़ी टेलिकॉम कंपनी के अधिकारी ने कहा कि स्मार्टफोन की बिक्री में बहुत इजाफा हुआ है लेकिन ज्यादातर उपभोक्ता 2जी डाटा का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।

Copyright @ 2019.