राष्ट्रीय (20/09/2014) 
गरबे में क्या करेंगे मुस्लिम : ठाकुर
इंदौर। गरबे पर मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर प्रतिबंध की बात कहने वालीं इंदौर की विधायक उषा ठाकुर ने एक और बयान दिया है। उषा ठाकुर का कहना है कि मुस्लिमों की वजह से वंदेमातरम आधा ही गाना पड़ता है क्योंकि वंदेमातरम में दो पैराग्राफ के बाद तीसरे पैराग्राफ में मां दुर्गा का नाम आता है। जब मुस्लिमों को मां दुर्गा का नाम लेना मंजूर नहीं तो गरबे में उनका क्या काम क्योंकि वहां तो मां दुर्गा की परिक्रमा ही होती है। उषा ठाकुर ने ये भी कहा कि मुस्लिम गरबों में परिवार की महिलाओं के साथ ही आएं। उषा ठाकुर ने कहा कि खुद मौलाना, मौलवियों ने कहा है कि इस्लाम में बुतपरस्ती की मनाही है इसलिए अगर कोई सच्चा मुसलमान है।
Copyright @ 2019.