राष्ट्रीय (19/09/2014) 
बिजली के आंख-मिचौली ने लोगों के छुड़ाए पसीने
नोएडा। शहर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को उबाल कर रख दिया है। एक तरफ मौसम बेहतर होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं बिजली की कटौती भी लगातार बढ़ रही है। बीते दो दिन तक चार-चार घंटे की कटौती के बाद बृहस्पतिवार को साढ़े सात घंटे की कटौती हुई।

बृहस्पतिवार सुबह के समय जब लोग नींद में थे, तब दो घंटे के लिए बिजली गुल हो गई। सुबह पांच बजे गुल होने के बाद सात बजे बिजली आई। दो घंटे की यह कटौती सिर्फ आवासीय क्षेत्र में हुई। इसके बाद दोपहर में लोगों को तीन घंटे तक बिजली के दर्शन नहीं हुए। दोपहर से पहले 11 बजकर 45 मिनट पर गुल हुई बिजली दोपहर बाद दो बजकर 45 मिनट पर आई। दोपहर में तीन घंटे की कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया। साढ़े सात घंटे की कटौती आवासीय क्षेत्र में की गई, जबकि इतनी ही कटौती औद्योगिक क्षेत्र में भी की गई। बिजली की कमी के चलते आवासीय क्षेत्र में कटौती करने के आदेश मिल रहे हैं।
Copyright @ 2019.