राष्ट्रीय (19/09/2014)
कम बिजली में जगमगाए शहर

नोएडा। शहर अब जल्द ही एलईडी लाइट के रोशनी
से जगमगाएगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण पूरे शहर में एलईडी लाइट लगाने का
फैसला लिया है। इस पर बृहस्पतिवार को चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई बैठक
में अधिकारिक मंजूरी मिल गई। इस मंजूरी के साथ प्राधिकरण ने कर्नाटक सरकार के साथ एक करार किया है। जिसमें कर्नाटक सरकार नोएडा प्राधिकरण को एलईडी लाइट मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। इससे प्राधिकरण का शहर में होने वाला बिजली खर्च करीब आधा हो जाएगा। प्राधिकरण को बिजली में जो बचत होगी उसका कुछ फीसद कर्नाटक सरकार लेगी। इस मामले को लेकर बृहस्पतिवार को सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण के कार्यालय में एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के चेयरमैन रमा रमण ने की। इस मौके पर कर्नाटक सरकार की ओर से एलईडी लाइट बनाने वाली एक कंपनी के दो प्रतिनिध भी उपस्थित रहे। बैठक में प्राधिकरण की ओर से वित्त नियंत्रक जीपी सिंह, डीसीईओ अखिलेश सिंह व वीके यादव सहित अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। डीसीईओ वीके यादव ने बताया कि कंपनी के साथ बातचीत निर्णायक स्तर पर पहुंच चुकी है। चेयरमैन की ओर से इस पर अपनी सहमति दे दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि 15 दिनों के भीतर यह योजना परवान चढऩे लगेगी। |
Copyright @ 2019.