राष्ट्रीय (19/09/2014)
चेकिंग अभियान में सैकड़ों काटे चालान

नोएडा। यातायात पुलिस ने नियम का उल्लंघन
करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसको लेकर ऑटो और टेंपो के
खिलाफ सेक्टर 37 और बॉटैनिकल गार्डन के सामने विशेष अभियान चलाया। इसके
अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में भी लगभग 15 स्थानों पर अलग- अलग टीमों ने
वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। एसपी ट्रैफिक राजीव नारायण मिश्रा के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने कुल 274 वाहनों के चालान किए, जिसमें 52 ऑटो और टेंपो को सीज किया गया। इन वाहनों की चेकिंग में बिना नंबर प्लेट और ड्राइविंग लाइसेंस के 38, बिना हेलमेट के 34 लोगों के चालान काटे गए। जबकि बिना सीट बेल्ट के 25, त्रिपलिंग के 10, ओवर स्पीड के 30 और नो पार्किंग के मामलों में 85 वाहनों के चालान कर 15 हजार की हर्जाना वसूला गया। |
Copyright @ 2019.