राष्ट्रीय (19/09/2014) 
जिम्मेवार कौन
नोएडा। सेक्टर-62 के नामी इंजीनियरिंग कॉलेज जेएसएस के गल्र्स हॉस्टल के बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा होने से नाराज छात्राओं ने बीते दिन जमकर हंगामा किया। अब मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। छात्राओं के साथ-साथ अब उनके अभिभावक भी कॉलेज प्रबंधन पर उंगलियां उठाने लगे हैं।

दूसरी ओर, छात्राओं की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस सब के बावजूद अब सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिरकार गल्र्स हॉस्टल की निगरानी की जिम्मेदारी किसकी थी। इस तरह की गलतियों के लिए किसको जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। शक की सूंई वार्डन और यहां आने वाले प्लंबर की ओर भी घूम रही है।
बहरहाल, इस मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर श्योदान सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है मगर अब तक कोई खास सुराग नहीं मिला है।
इस मामले में खबर सबसे पहले 'जय हिन्द जनाबÓ ने प्रकाशित की इसके बाद छात्रों में और ज्यादा प्रबंधन के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया। हर छात्र की जुबां पर एक ही सवाल है 'आखिर इस घिनौनी हरकत का जिम्मेदार कौन है
मालूम हो कि कैमरा बाथरूम में वॉशबेसिन के ऊपर लगा था। छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन और दोस्तों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी और हंगामा किया। जेएसएस कॉलेज में तीन हॉस्टल हैं। इनमें दो छात्राओं के और एक छात्रों का हॉस्टल है।
       वैसे तो हॉस्टल में मोबाइल से भी फोटो क्लिक नहीं कर सकते लेकिन स्पाई कैमरे गलत तरीके से हमारी फोटो ले रहा है, इस पर पता चलने के बावजूद कॉलेज प्रबंधन सामान्य व्यवहार कर रहा था
-कॉलेज की छात्राएं
      शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, फिलहाल हॉस्टल में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही कैमरे लगाने वालों का पता चल जाएगा
-विश्वजीत श्रीवास्तव, डीएसपी

Copyright @ 2019.