राष्ट्रीय (19/09/2014) 
लद्दाख के चुमार से देर रात पीछे हटे चीनी सैनिक!
नई दिल्ली। सीमा पर लगातार हो रही घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के सख्त रुख का असर दिखने लगा है। मोदी के सीमा पर शांति बनाए रखने के बयान के बाद रात से ही चीनी सेना लद्दाख के चुमार इलाके से पीछे हटने लगी है।

गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति के दौरे के दौरान ही चीनी सेना ने चुमार इलाके में घुसपैठ की थी। जिसे लेकर तनाव की स्थित बन गई थी। शिखर वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने साफ शब्दों मे कहा था कि सीमा पर शांति के साथ ही दो देशों के रिश्ते मजबूत रह सकते हैं। हालांकि खबर ये भी है कि अभी डैमचौक इलाके से चीनी सैनिक पीछे नहीं हटे हैं। साथ ही इस इलाके में चीनी नागरिक भी मौजूद हैं।
सूत्रों के मुताबिक चीनी सैनिक रात 9 बजकर 45 मिनट से अपने क्षेत्र में लौटने लगे। इसके बाद लेह से 300 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित इस क्षेत्र में भारी संख्या में मौजूद भारतीय सैनिकों ने भी अपनी उपस्थिति को कम करना शुरू कर दिया। इसके बाद भारत ने भी अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी। इससे तनाव काफी बढ़ गया।

Copyright @ 2019.