राष्ट्रीय (19/09/2014) 
आज खुलेगा दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ
नई दिल्ली। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अमेरिका में अपने आईपीओ की कीमत 68 डॉलर प्रति शेयर तय की है। आईपीओ की कीमत प्राइस बैंड के उच्चतम स्तर पर तय की गई है। आज से न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग शुरू होगी।

कंपनी ने आईपीओ के जरिए करीब 22 अरब डॉलर जुटाए हैं। इतनी बड़ी रकम किसी भी कंपनी ने अबतक आईपीओ के जरिए नहीं जुटाई है इसलिए अलीबाबा का आईपीओ दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ बन गया है। आईपीओ के बाद कंपनी का वैल्यूएशन बढ़कर 167 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है।
 

Copyright @ 2019.