राष्ट्रीय (19/09/2014)
शुरुआती नतीजे स्कॉटलैंड की आजादी के खिलाफ
नई दिल्ली। ब्रिटेन की हुकूमत से आजाद होने या फिर उसके साथ 307 साल पुराना अपना रिश्ता बरकरार रखने के मसले को लेकर स्कॉटलैंड में कल हुए जनमत संग्रह के शुरुआती परिणाम स्कॉटलैंड को ब्रिटेन में बनाए रखने के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। स्कॉटलैंड को आजाद करने की खिलाफत कर रहे लोगों ने इसपर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह सिर्फ स्कॉटलैंड और ब्रिटेन के लिए ही नहीं पूरी दुनिया के लिए एक सकारात्मक संदेश होगा। हालांकि दूसरी ओर आजादी के हिमायतियों ने इसे परिणामों पर जल्बाजी में दी प्रतिक्रिया बताते हुए कहा है कि अंतिम परिणाम आने तक सब्र से काम लेने में ही समझदारी है। |
Copyright @ 2019.