राष्ट्रीय (02/09/2014) 
क्राईम ब्रांच ने 3 शराब व स्मैक तस्कर गिरफ्तार किए
कैथल 02 सितम्बर (राजकुमार अग्रवाल ) आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टीगत मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए क्राईम ब्रांच ने 3 शराब व स्मैक तस्कर गिरफ्तार किए है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया सीआईए पुलिस के एएसआई राजेंद्र सिह ने पापसर क्षेत्र से अवैध 

शराब तस्कर भजन वासी डेरा कांगथली को काबु किया है। उसके कब्जा से 30 बोतल अवैध शराब बरामद कर थाना सीवन में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को आबकारी अधिनियम तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कड़ी में सीआईए के एएसआई रमेश चंद ने खरकां वासी 

दिलदार उर्फ धारी के कब्जा से 4.25 ग्राम स्मैक तथा एएसआई ईश्वर ङ्क्षसह ने चरणा राम वासी खरकां के कब्जा से 4 ग्राम स्मैक बरामद की है। प्रक्ता ने बताया दोनों आरोपियों को मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम की धारा 21/61/85 तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
Copyright @ 2019.