राष्ट्रीय (02/09/2014) 
पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारीयां शुरू की
कैथल 02 सितम्बर (राजकुमार अग्रवाल )भयमुक्त वातावरण में निॢभक तरीके से मतदान संपन्न करवाने के उदेश्य से जिला पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत व्यापक तैयारीयां शुरू करते हुए कमर कस ली है। इस संबध में आज कार्यालय पुलिस अधीक्षक में 

एसपी कुलदीप सिंह ने सभी थाना प्रबंधको, चौकी प्रभारी व सीआईए पुलिस की मिटिग लेते हुए विशेष दिशा निर्देश दिए है। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय टेकनराज शर्मा, डीएसपी एईसी रङ्क्षवद्र कुमार तोमर, डीएसपी क्राईम गुरमेल ङ्क्षसह तथा उप पुलिस 

अधीक्षक आशीष चौधरी तथा कार्यालय पुलिस अधीक्षक के कर्मचारियों व अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने मात्र सीआईए पुलिस की उपलब्ध्यिों को संतोषजनक बताते हुए इंचार्ज सत्यवान की पीठ थपथपाई, वहीं अन्य एसएचओ को सचेत करते हुए 

चेतावनी दी, कि विधान सभा चुनाव शांति पुर्वक संपन्न होने तक कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी के विरुध विभागिय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों से चुनाव के सबंध में आने वाली किसी भी प्रकार की संभावित 

दिक्कतों बारे अगले 24 घंटे मध्य विस्तृत जानकारी देते के आदेश दिए है, ताकी समय रहते परेशानियों का निवारण किया जा सके। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिह ने डीजीपी हरियाणा पुलिस के आदेशानुसार सभी थाना प्रबंधकों को 

अपराधी तत्वों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए है। इस अभियान तहत पुलिस मादक पदार्थ तथा शराब  à¤¤à¤¸à¥à¤•रों, पीओ, बेलजम्पर व पैरोल जम्पर तथा अवैध शस्त्र रखने वाले असामाजिक तत्वों  à¤ªà¤° कड़ी नकेल कसने के आदेश दिए है। जधन्य 

अपराधों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के अतिरिक्त दुश्चरित्र आरोपियों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए गये है। जिला क्षेत्र में छिपकर रहने वाले दुसरे जिला में वांछित अपराधीयों को भी पुलिस काबु करके संबधित जिला के सुर्पद करेगी। महिला विरुध अपराधियों पर 

ढि़लाई कतई बरदास्त नहीं की जाएगी। थाना प्रबंधक सचेत रहें कि मामुली वजह कारण उनके क्षेत्र में कोई विवाद मुद्दे का रुप न ले पाए, इस लिए समय रहते निश्पक्ष रुप से उचित कार्यवाही करेंं। प्रवक्ता ने बताया एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों से पिछले लोकसभा चुनाव 

दौरान उनके अनुभव तथा इस दौरान आने वाली दिक्कतों बारे विस्तार से जानकारी हासिल की है। पैट्रोङ्क्षलग पार्टीयों की सख्या, सुरक्षा उपकरण तथा बुथ आदी का स्थान बदलने व संवेदन, अति संवेदन बुथों बारे व्यापक जानकारी आगामी 24 घंटे मध्य सभी थाना प्रबंधकों द्वारा 

पुलिस अधीक्षक को लिखित जानकारी सौपनें के आदेश दिए गये है, ताकी समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके। सभी एसएचओं चुनाव तक हर शाम क्षेत्र में अमन चैन व कानुन व्यवस्था की जानकारी पुलिस अधीकक्ष को देंगे। अपराधी तथा वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी 

बारे हर सप्ताह प्रत्येक थाना प्रबंधक के कार्यो की प्रगती रिपोर्ट हासिल करके समीक्षा की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया बैठक में पुलिस अधीक्षक ने मात्र सीआईए पुलिस की उपलब्ध्यिों को संतोषजनक बताते हुए इंचार्ज सत्यवान की पीठ थपथपाई, वहीं अन्य एसएचओ को सचेत 

करते हुए चेतावनी दी, कि विधान सभा चुनाव शांति पुर्वक संपन्न होने तक कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी के विरुध विभागिय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Copyright @ 2019.