राष्ट्रीय (01/09/2014) 
कांग्रेस उम्मीदवार ने किया सेक्टरों का दौरा
नोएडा। कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र अवाना ने बीते दिन अलग-अल सेक्टरों में जाकर वोट मांगे। चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सेक्टर-27 से की गई। बारिश होने के बावजूद भी राजेंद्र अवाना ने अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने जनता के समक्ष विभिन्न मुद्दों के निस्तारण का वादा किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था दुरुस्त कराना है। इस मौके पर उनके साथ लियाकत चौधरी, गणेश जाटव, फिरे नागर, पवन शर्मा समेत दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे।
Copyright @ 2019.