राष्ट्रीय (20/08/2014) 
02 पशु चोर गिरफ्तार
 थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा गश्त व चैंकिग के दौरान दिनांक 19.08.2014 को समय 13.10 बजे खुर्जा बाईपास ओवरब्रिज से अभियुक्तगण 1-शाहरूख खान पुत्र सलीमखान निवासी लौर बुजुर्ग असगरपुर थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर, 2-फैजान उर्फ फैजाद पुत्र मौ0 उमर निवासी आजाद रोड नई बस्ती थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर, अभियुक्तगण द्वारा कैन्टर नं0-यू0पी0-81यू-9808 मे 10 भैंसो को रस्सी से क्रूरतापूर्वक मुंह व पैर बाँधकर, ठूंसकर ले जाते समय गिरफ्तार किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर पर पशु कू्ररता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
    श्री लाखन सिंह पुत्र रिसाल सिंह निवासी चांदपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने दिनांक 19.08.2014 को थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि दिनांक 19.08.2014 की रात्रि मे ग्राम चांदपुर वादी के घेर से अज्ञात अभियुक्तो द्वारा वादी की 03 भंैस मय बछडो के चोरी कर ले जाना। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अनिल कुमार सिंह 
9412429401
Copyright @ 2019.