राष्ट्रीय (19/08/2014)
जुआ खेलते 04 गिरफ्तार

थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान दिनांक 18.08.2014 को नोर्मल पब्लिक स्कूल से अभियुक्तगण 1-रहीस पुत्र कल्लू, 2-सुशील पुत्र सुखपाल निवासीगण मौहल्ला चैधरीवाडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, 3-गोपी पुत्र भोलेशंकर निवासी खत्रीवाडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, 4-अमित पुत्र बनारसी निवासी मौहल्ला झारखण्डी थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर को सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्ते से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए मय 52 पत्ते ताश रूपये 18500/-बरामद सहित गिरफतार किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध मंे थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। अनिल कुमार सिंह 9412429401 |
Copyright @ 2019.