राष्ट्रीय (18/08/2014)
जुआ खेलते 11 गिरफ्तार

थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान दिनांक 17.08.2014 को ग्राम पचगई से अभियुक्तगण 1-जयप्रकाश पुत्र रामस्वरूप, 2-रमेशचन्द, व 3-ओमवीर पुत्र पुना भोगी समस्त निवासीगण ग्राम पचगई थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर को सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्ते से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए मय 52 पत्ते ताश रू0 350/-बरामद सहित गिरफतार किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध मंे थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान दिनांक 17.08.2014 को समय 17.05 बजे जंगल ग्राम टुर्कीपुरा वास से अभियुक्तगण 1-अमरपाल पुत्र इतवारी, 2-सुखवीर पुत्र इन्द्रपाल, 3-सन्तोष पुत्र राजवीर, 4-अमीचन्द पुत्र मुरारीलाल, 5-शंकर पुत्र गंगासहाय, 6-सुरेश पुत्र मुरारीलाल, निवासीगण ग्राम टुर्कीपुरा वास थाना पहासू, जनपद बुलन्दशहर, 7-शीशपाल पुत्र वीर, 8-रेतू पुत्र कल्याण सिंह निवासीगण लालनेर थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर को सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्ते से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए मय ताश के 52 पत्ते व नगद 10500/-रूपये सहित गिरफतार किये गये है। उक्त घटना के सम्बन्ध मंे थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। अनिल कुमार सिंह 9412429401 |
Copyright @ 2019.