राष्ट्रीय (19/07/2014) 
गाजियाबाद में धारा 144 रहेगी 20 अगस्त तक
कावड़ यात्रा ठीक तरह से संपन हो इस के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है किसी तरह की कोई चुक ना हो इस के लिए अधिकारियो को कड़े निर्देश दिये है पुरे गाजियाबाद में धारा 144 का समय बढ़ा  कर  २० अगस्त कर दिया है और मोदीनगर से लेकर दिल्ली तक भारी पुलिस बल के साथ साथ एम्बुलेंस भी लगायी गयी है  क्योकि गाजियाबाद से लाखो कवाड यात्री गुजरते है जिसकी वजह से शहर में यातायात वाधित रहता है ,इस लिए अहतियात के तोर पर जिले के सभी स्कुल कालिजो में अवकाश घोषित किया है जो २१ जुलाई से २५ जुलाई तक रहेंगा ,सभी को कड़े निर्देश दिये गये है की इस दोरान कोई लापरवाही ना बरते |
Copyright @ 2019.