राष्ट्रीय (15/07/2014) 
212 में से 12 समस्याओं का तहसील दिवस पर निस्तारण|
जनपद की तहसील डिबाई जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 212 जनसमस्यऐं एवं षिकायते प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने मौके पर 12 षिकायतो का निस्तारण करते हुए षेश षिकायतो को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। अतः अधिकारी समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक करें और षिकायतकर्ता को संतुश्ट करें। इस मौके पर उन्होंने 10 किसानो को क्रेडिट कार्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 विकलांगों को विकलांग प्रमाण पत्र एवं विद्युत विभाग द्वारा आयोजित कैम्प के माध्यम से 15 उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्षन के स्वीकृति पत्र भेट किये। तहसील दिवस में आज फरियादो की भारी भीड़ रही। तहसील दिवस में पषुधन, राजस्व, समाज कल्याण, सिचाई एवं विद्युत विभाग भी सर्वाधिक षिकायते प्राप्त हुई।

तहसील दिवस में वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखलेष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री राधेष्याम मिश्र, डी0एफ0ओ0, डी0डी0ओ0, उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright @ 2019.