राष्ट्रीय (13/07/2014) 
दस रुपये के लिए दोस्त ने दोस्त की ली जान
गाज़ियाबाद के विजयनगर इलाके में महज दस रुपये के लिए दोस्त ने दोस्त की जान ले ली... घटना उस वक्त हुई जब चार दोस्त आपस में जुआ खेल रहे थे तभी दस रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ... जिसके बाद एक युवक पर चाक़ू से हमला किया गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई... आरोप मृतक के तीन दोस्तों पर है जो घटना के बाद से फरार है पुलिस फिलहाल पुरे मालमे की जांच कर रही है... मृतक का नाम रवि है.. उसकी उम्र करीब 26 साल थी.. रवि के भाई विकास ने बताया की वो अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था... उसी दौरान 10 रूपए के लिए झगडा हो गया.. तभी रवि के ही एक साथी ने चाक़ू निकाल लिया और उसकी हत्या कर दी.. पुलिस ने रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.. हत्यारोपी वारदात के बाद से ही फरार हैं...
Copyright @ 2019.