राष्ट्रीय (13/07/2014) 
फोन पर मैनका गांधी ने दी धमकी
गाज़ियाबाद के कविनगर थाना इंचार्ज ए के सिंह ने थाने की रोज वाली रिपोर्ट्स रजिस्टर यानी जी डी में एक इन्फार्मेशन दर्ज की है ! इसमें कहा गया है की मेनका गाँधी की संस्था से जुड़े कुछ लोग उनके पास एक स्कूल में लंगूर पकड़ने के शिकायत लेकर उनके पास आये थे ! लेकिन इस बीच उन्होंने मेनका गाँधी से फोन पर बात कराइ और मेनका गाँधी ने उन्हें फोन पर धमकी दी की वो उनकी नौकरी खा जायेंगी ! यानि कोतवाल की वर्दी उतरवा देंगी ! इस जी डी में ये सब साफ़ लिखा गया है ! इस पूरे मामले मे कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नही.
Copyright @ 2019.