राष्ट्रीय (11/07/2014)
डीजीपी साहब का ये जवाब

आगरा में उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डी जी पी ए एल बनर्जी से जब पत्रकारों ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सवाल किये तो डीजीपी साहब सवाल के जवाव पर नो कॉमेंट कहते नजर आये ...डीजीपी साहब का ये जवाब और बीच में ही प्रेस कांफ्रेंस को छोड़कर चले जाना पर ये बात साबित होती है की प्रदेश में बढ़ते अपराध ने अब डीजीपी साहब की जुबान पर ताला लगा दिया है …… दरसल आगरा के सर्किट हाउस में प्रमुख सचिव गृह और डी जी पी ने आगरा अलीगढ़ मंडल के अधिकारीयों की समीक्षा बैठक करने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। … शुरुआत में प्रमुख सचिव गृह ने पत्रकारों के कुछ सवालो के जवाव दिए लेकिन जब प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सवाल किया तो प्रमुख सचिव गृह राकेश बहादुर ने डीजीपी की तरफ इशारा कर सवाल के जवाब डीजीपी ए एल बनर्जी द्वारा देने को कहा गया। । तो डी जी पी साहव ने बोलना शुरू किया तो पत्रकारों ने डी जी पी साहब से प्रदेश की कानून व्यवस्था और काठ में एस एस पी के बयांन पर सवाल दाग दिए इन सवालो पर डी जी पी साहब नो कॉमेंट कहते हुए नजर आये और इससे पहले की बनारस का सावल पूछा जाता की उससे पहले डी जी पी साहब प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ दी और उठकर चले गए। .. |
Copyright @ 2019.