राष्ट्रीय (02/07/2014)
कटिया कनेक्शन के विरुद्ध कार्यवाही शुरू|

बिजली के अवैध कटिया कनैक्षनों को वैध करा लें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जायेगी। उक्त निर्देष आज जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी ने तहसील अनूपषहर में आयोजित तहसील दिवस के उपरान्त विकास खण्ड अनूपषहर के अंतर्गत डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना वर्श 2013-14 के अंतर्गत चयनित ग्राम ऐचोरा में ग्राम सभा की खुली बैठक में षासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सत्यापन करते हुए दिये। सत्यापन के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी कि गांव में 55 पोल विद्युत के स्थापित किये जाने हैं और 28 पोलों की स्थापना की जा चुकी है। गांव में 300 मकान हैं लेकिन विद्युत कनैक्षन के लिए गांव में लगाये गये कैम्प में केवल 19 कनैक्षन हेतु आवेदन किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नागरिकों से कहा कि वह कटिया कनैक्षनों को वैध करा लें और नियमानुसार कनैक्षन प्राप्त कर लें जिससे विद्युत की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने नागरिकों से कहा कि आपसी मन-मुटाव एवं व्यक्तिगत स्वार्थों को भुलाकर गांव के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें जिससे लोहिया ग्राम एक आदर्ष गांव के रूप में सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा। उन्होंने कहा कि षासन की ओर से महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अतः इन योजनाओं का लाभ पात्रता के आधार पर प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने गांव में सम्पर्क मार्ग निर्माण, विद्युतीकरण, आर0ई0एस0 द्वारा ग्राम में सी0सी0रोड़ का निर्माण आदि कार्यों का सत्यापन करते हुए जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से इन कार्यों की पुश्टि करायी। स्वच्छ षौचालयों की स्थिति जानने के लिए बताया गया कि 115 षौचालय निर्माण किये जा चुके हैं और इनकी धनराषि की पहली किष्त का भुगतान किया जा चुका है। गांव में 17 हैण्डपम्प विद्यालयों में निःषुल्क ड्रैस का वितरण एवं छात्रवृत्ति का वितरण किया जा चुका है। आषा एवं ए0एन0एम0 द्वारा टीकाकरण की कार्यवाही षत-प्रतिषत की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने गांव में सफाई व्यवस्था सुनिष्चित कराने व संक्रामक रोगों से बचाने के लिए ग्राम स्वच्छता समिति की बैठक कर अन्टाइन्ड फण्ड रू0 10,000/- आहरित कर सफाई व्यवस्था सुनिष्चित कराने के निर्देष ग्राम प्रधान को दिये। आंगनबाडी केन्द्रों द्वारा पोशाहार का वितरण, वैकल्पिक ऊर्जा विभाग द्वारा सोलर लाईटों की स्थापना, मनरेगा के अंतर्गत कराये गये कार्यों की जानकारी हासिल करते हुए जिलाधिकारी ने रजवाहों की सफाई, मनरेगा के अंतर्गत नागरिकों से करने की अपील करते हुए कहा कि वह स्वयं इस कार्य को पूरा करें और मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरी भी प्राप्त करें। सत्यापन के दौरान निःषुल्क बोरिंग, कौषल विकास कार्यक्रम, वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंषन, समाजवादी पेंषन के आवेदनपत्रों की स्थिति, बीज-प्रतिस्थापन का सत्यापन, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा-परीक्षण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राषन का वितरण, पषुओं का टीकाकरण, 13वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराषि आदि का सत्यापन किया गया। इस मौके पर नागरिकों द्वारा स्थानीय समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए उनके निस्तारण का अनुरोध किया। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित योजनाओं से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। 2- महिला अपराधों के विरूद्ध एक पहल करते हुए जिला स्तर पर महिला हैल्प लाईन ’’सखी’’ का षुभारम्भ दिनांक 02 जुलाई, 2014 को स्नेहा गार्डन डी0एम0 रोड़, बुलन्दषहर पर किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ष्याम विनोद, मा0 जनपद न्यायाधीष होंगे और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री निधि केसरवानी, जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में श्री अखिलेष कुमार, वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बी0एस0एन0एल0 उपभोक्ता 05732-282828 तथा अन्य उपभोक्ता 7037282828 पर महिला अपराध एवं उत्पीडन षिकायतें दर्ज करा सकतीं हैं। षिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा और उनके द्वारा प्रातः एवं सायं दैनिक रूप से इन षिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त षिकायतों पर कार्यवाही कराने के निर्देष दिये जायेंगे। यह सेवा 24 घण्ट जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर संचालित रहेगी। |
Copyright @ 2019.