राष्ट्रीय (25/06/2014)
क्या अमित शाह होगें पार्टी अध्यक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के यूपी प्रभारी अमित शाह का पार्टी अध्यक्ष बनना तय हो गया है. RSS ने भी अमित शाह के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष के रूप में अमित शाह के नाम का ऐलान 28 जून को हो सकता है. ऐलान से पहले इस बारे में बीजेपी और आरएसएस के बीच अहम बैठक भी होनी है. बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष राजनाथ सिंह गृहमंत्री बन चुके हैं. ऐसे में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी अन्य नेता को सौंपी जानी थी. इस पद के लिए अमित शाह के नाम की भी चर्चा थी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह को यूपी का प्रभार सौंपा गया था. चुनाव में अमित शाह का रणनीतिक कौशल रंग लाया, जिसकी बदौलत पार्टी ने प्रदेश की 80 में से 71 सीटों पर कब्जा जमा लिया. 2 सीटें बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने हासिल किया था. ऐसे में शाह को पार्टी अध्यक्ष बनाने की सुगबुगाहट होने लगी थी. |
Copyright @ 2019.