राष्ट्रीय (18/06/2014)
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती दोषी पाये गये, गिरफ्तार किये जायें-विजेन्द्र गुप्ता
नई दिल्ली, 18 मई। मध्य रात्रि में खिड़की विस्तार में मारे गये छोपे के संबंध में न्यायाधीश बी एल गर्ग द्वारा की गई न्यायिक जांच के बाद प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को दंड संहिता की अनेक धाराओं के अधीन दोषी पाया गया है जिनमें अनाधिकार प्रवेश, शरारत करना, महिलाओं को अपमानित करने के आशय से उनके साथ मारपीट करना, दंगा करना, डराना-धमकाना आदि अपराध सम्मिलित हैं। यह समाचार उस घटना को पुनः स्मरण कराता है जिसमें तत्कालीन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को बंधक बनाने का प्रयास किया था और गणतंत्र दिवस परेड में भी बाधा डालने की भी धमकी दी थी। आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा नियुक्त मंत्री और प्रवक्ता ने उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ निर्धक मुहिम चलाई जो विधि मंत्री द्वारा मध्य रात्रि को छापे के दौरान धमकी दिये जाने के बावजूद अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व ने सोमनाथ भारती के पीछे अपनी पूरी ताकत लगा दी थी और गणतंत्र दिवस की हो रही तैयारियों के निकट रेल भवन के पास अराजकता फैलाने की भी कोशिश की गई। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपने समर्थकों को दिल्ली पुलिस के साथ लड़ने के लिए भी उकसाया जबकि तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी अपने आपको अराजकता फैलाने वाला बताया। सोमनाथ भारती ने अपने भाषणों में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के विरूद्ध गाली-गलौज की भाषा का उपयोग किया और योगेन्द्र यादव ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह को सोवियत संघ के जैसा अभ्यास बताया। यह पूरा नाटक तब हस्यास्पद बिन्दू पर पहुंच गया जब अरविन्द केजरीवाल सरकार के पूरे मंत्रिमंडल ने एक मारूती कार में इस बात के लिए बैठक बुलाई कि सरकार के मुखौटे के साथ अपना कार्यक्रम जारी रखें या उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा बताये गये रास्ते को अपनायें जिसमें दो पुलिस अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार यह न्यायिक जांच की रिपोर्ट अरविन्द केजरीवाल की विश्वस्नीयता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाता है जिसने विधि मंत्री के आपराधिक आचरण का समय पर रहते हुये संज्ञान नहीं लिया और धरने की राजनीति द्वारा इस मुद्दे से ध्यान बटाने की कोशिश की। अपने अहंकार में डूब कर उन्होंने राज्य की संस्थाओं का उपहास किया और दिल्ली की जनता को गुमराह किया। इस न्यायिक जांच की रिपोर्ट में सोमनाथ भारती को दोषी पाये जाने के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया कहीं छिप गये हैं और दिल्ली की जनता को दिये गये उस वायदों को पूरा करने से भाग रहे हैं कि यदि संबंधित विधायक को दोषी पाया जाता है तो वे कार्रवाई करेंगे। उन्हें मुख्यमंत्री होते हुये अपने कव्र्ययों को पूरा करने में असफल रहने के लिए ही नहीं जवाब देना चाहिए बल्कि अपने मंत्री को बचाने के लिए भी जवाब देना चाहिए जबकि उन्हें पता था कि उनका मंत्री प्रथम दृष्टिया दोषी है। अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सहयोगियों को यह समझना चाहिए कि उनके अच्छे इरादे किसी काम के नहीं हैं, यदि उनके कारनामे उसके विपरीत हैं। श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि विधायक सोमनाथ भारती के विरूद्ध लगाये गये अरोप गंभीर हैं और व्यक्ति को गरिमा के साथ जीने के अधिकार के विरूद्ध है। इतना हो जाने के बाद भी यह निराशाजनक है कि दिल्ली पुलिस ने उनके विरूद्ध आरोप पत्र फाइल करने का ही निर्णय लिया है जबकि कानून के अनुसार उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। अतः भारतीय जनता पार्टी यह मांग करती है कि सोमनाथ भारती को दोषी पाये जाने के बाद जेल भेजा जाना चाहिए। |
Copyright @ 2019.