राष्ट्रीय (16/06/2014) 
मुगलसराय वाराणसी मार्ग को घंटो तक जाम
रफ़्तार के कहर ने एक ब्यक्ति की जान ले ली जिसको लेकर लोगो ने मुगलसराय वाराणसी मार्ग को घंटो तक जाम कर आवागमन को रोक दिया इस दौरान आक्रोशित लोगो ने जम कर हंगामा करते हुए कहर बरपाने वाली कार को भी पथराव कर तोड़ डाला । दरअसल वाराणसी से मुगलसराय की और आरही एक तेज रफ़्तार आई टेन कार ने उसी दिशा में जा रही ऑटो रिक्सा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे अॉटो हवा में उड़ाती हुई कई मीटर दूर तक चली गई और उसके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक दुलहीपुर का ही रहने वाला था और घटना के समय वह अपने परिवार के साथ मुगलसराय की तरफ कही जा रहा था घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए और कार सवार की जमकर धुनाई करते हुए कार पर भी अपना गुस्सा निकलते हुए उसे भी तोड़ डाला घंटो तक चले इस हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है ।
Copyright @ 2019.