राष्ट्रीय (16/06/2014)
हिमाचल शहरी विकास के क्षेत्र में हाॅलैंड का माॅडल अपनाएगा
शहरी विकास तथा नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के शहरी क्षेत्रों के आधुनीकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आधुनिक प्रबन्धन तकनीक अपनाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। श्री सुधीर शर्मा आज यहां नीदरलैंड एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के मध्य आपसी सहयोग के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा आयोजित पारस्परिक सहयोग सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे। सम्मेलन में नीदरलैंड के राजदूत श्री अलफोन्सस स्टाॅयलिंगा सहित नीदरलैंड की विभिन्न कम्पनियों के व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यावरण सहयोग के क्षेत्र में विकास कार्य योजना बनाने के लिए नीदरलैंड की सरकार के साथ कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी शहरी स्थानीय निकायों में ठोस कचरा प्रबन्धनए शहरी एवं क्षेत्रीय योजनाए शहरी विकास योजनाए जल प्रबन्धनए मल निकासीए परिवहन प्रबन्धनए ऊर्जा संरक्षण एवं क्षमता विकास जैसे महत्वूपर्ण क्षेत्रों में हाॅलैंड से तकनीकी सहयोग मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कूड़ा निकास एक महत्वपूर्ण मामला है और प्रदेश हाॅलैंड के माॅडल को अपनाने के लिए सजग है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास के विभिन्न क्षेत्रों में हाॅलैंड ने आशातीत प्रगति की है और हिमाचल में विभिन्न आधुनिक तकनीकों और प्रबन्धन क्रियाओं को अपनाने की व्यापक संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार ने हाॅलैंड द्वारा वित्त पोषित की जा रही शहरी स्वच्छता योजना के अन्तर्गत प्रदेश के दो शहरों को शामिल करने का प्रस्ताव पहले ही केन्द्र सरकार को प्रेषित किया है। श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार हाॅलैंड के साथ समझौते के विषय में केन्द्रीय विदेश मंत्रालय से विचार.विमर्श करेगी। उन्होंने कहा कि हाॅलैंड के कचरा प्रबन्धन संगठन कचराए जल एवं ऊर्जा प्रबन्धन के मुख्य क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए निःशुल्क व्यावहारिकता अध्ययन करेंगे। हाॅलैंड किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों को छोड़ कर प्रदेश के अन्य दस जिला मुख्यालयों के लिए शहर विकास योजना भी तैयार करेगा। इसके अतिरिक्त हाॅलैंड के राजदूत ने प्रदेश के एक शहर को आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए निःशुल्क तकनीकी सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया है। इस आदर्श शहर में मल निकासीए पार्किंगए सड़कए जल निकासी की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा दक्षता के लिए प्रदेश के शहर को आदर्श शहर के रूप में भी विकसित किया जाएगा और इस प्रयोग से प्रदेश को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में सहायता मिलेगी। हाॅलैंड के राजदूत श्री अलफोन्सस स्टाॅयलिंगा ने कहा कि व्यावहारिकता अध्ययन से संसाधन के रूप में कचरे के अंतर्भूत मूल्य के विषय में सारगर्भित जानकारी प्राप्त होगी। इस जानकारी से स्थानीय निकायों को कचरा प्रबन्धन के विषय में नीतिगत व्यापारिक माॅडल तैयार करने में सहायता मिलेगी। शहरी विकास विभाग के सचिव श्री आरण्डीण् नज़ीम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार शहरी विकास के क्षेत्र में समुचित वित्तीय प्रावधान सुनिश्चित बना रही है और हाॅलैंड सरकार से प्राप्त तकनीकी सहायता से प्रदेश के गुणात्मक एवं योजनाबद्ध विकास में विशेष लाभ होगा। इस अवसर पर कचरा प्रबन्धनए शहरी योजना एवं जल प्रबन्धनए शहरी विकासए क्षमता विकास एवं ऊर्जा दक्ष शहरी विकास योजना जैसे विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। निदेशक शहरी विकास विभाग कैप्टन जेण्एमण्पठानिया ने इस अवसर पर विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं ओर गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रदेश के विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि तथा सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। |
Copyright @ 2019.