राष्ट्रीय (12/06/2014)
जम्मू.कश्मीर मामलों के विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा गृह राज्य मंत्री श्री किरन रीजीजू को जम्मूदृकश्मीर राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया।
जम्मू.कश्मीर मामलों के विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा गृह राज्य मंत्री श्री किरन रीजीजू को जम्मूदृकश्मीर राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। इस दौरान राज्य में सुरक्षा की स्थितिए सीमा पार से घुसपैठए सीमा पर बाड़ लगानाए आत्म.समर्पण कर चुके आतंकवादियों का पुनर्वासए जम्मू.कश्मीर राज्य में रह रहे विभिन्न शरणार्थी समूह तथा घाटी से विस्थापित कश्मीरी शरणार्थियोंए विकास परियोजनाएं तथा जम्मू.कश्मीर में प्रधानमंत्री की पुनर्निर्माण योजना जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर विचार.विमर्श किया गया। इस दौरान युवाओं के लिए रोजगार स्थिति में सुधार कर ष्उड़ानष् जैसी दक्षता विकास योजना पर भी बातचीत की गई। श्री राजनाथ सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे घुसपैठ की रोकथाम के उपायों को और सख्त बनाए। मंत्रालय से यह अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे कश्मीरी विस्थापितों को विश्वास में ले तथा उन्हें घाटी में लौटाने के उपाय करें। |
Copyright @ 2019.