राष्ट्रीय (10/06/2014) 
कांस्टेबल ने लॉ स्टूडेंट्स को बेरहमी से पीटा
गुलावठी। गुलावठी-बुलंदशहर मार्ग पर सिकंदराबाद तिराहे के निकट एक कांस्टेबल ने कार सवार लॉ स्टूडेंट्स की बेरहमी से पिटाई की। पीडि़त स्टूडेंट्स ने थाने में सिपाही के विरूद्ध मामले की तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला शिवपुरी थाना खुर्जा निवासी उत्कर्ष गौड़ पुत्र शिवकिशोर गौड़ दून लॉ कॉलेज देहरादून में लॉ की पढ़ाई कर रहा है।
उत्कर्ष के पिता शिवकिशोर सपा के पूर्व जिला सचिव है। उत्कर्ष ने बताया कि वह खुर्जा से देहरादून कार से जा रहा था। कार में उसके रिश्तेदार भी मौजूद थे तथा रिश्तेदारों को मुजफ्फरनगर जाना था। उत्कर्ष ने बताया कि जब वह गुलावठी पहुंचा तो सिकंदराबाद तिराहे पर जाम लगा हुआ था। जब उसने एक वाहन को ओवरटेक किया तो वहां मौजूद एक सिपाही ने उसकी कार में डंडे मारने शुरू कर दिए।
उत्कर्ष ने बताया कि जब वह कार से उतरा को सिपाही ने उसकी बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी। सिपाही ने उसके हाथ पर जमकर डंडे बरसाए। जिससे उसके हाथ पर निशान पड़ गए तथा सूजन एवं गुम चोटें आईं। उत्कर्ष एवं उसके रिश्तेदारों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत थाने में की। उत्कर्ष ने सिपाही के विरूद्ध तहरीर दी है। उत्कर्ष के अनुसार मंगलवार को उसकी लॉ के संविधान विषय की परीक्षा है। सीधे हाथ पर आई सूजन एवं गुम चोटों के कारण उसे लिखने में कठिनाई हो रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Copyright @ 2019.