राष्ट्रीय (07/06/2014) 
राशन वितरण प्रणाली के दुरूस्तीकरण की माँग
स्याना-  मजदूर उत्थान समिति ने एस डी एम को ज्ञापन देकर राशन वितरण प्रणाली को दुरूस्त करने की माँग की है।
संस्था के अध्यक्ष घनश्यामदास गौतम ने माँग की है कि राशन डीलरों को प्रतिदिन दुकान खोलने के लिए आदेशित किया जाए तथा ए पी एल कार्ड धारकों को 5 किलो गेंहू के बजाय 40 किलो गेंहू दिलाया जाए। माँग की गई है कि स्थानीय अंबेडकर पार्क की स्वच्छता सुनिश्चित कराते हुए पार्क में क्रिकेट खेलना बंद कराया जाए।
पार्क की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस तैनाती की जाए। बदंायू गैंगरेप व मर्डर सहित प्रदेश में रेप की घटनाएं अंजाम देने वालों को जेल भेजते हुए उनकी चल-अचल सम्पति जब्त किए जाने की माँग भी ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन पर समिति अध्यक्ष जी डी गौतम सहित रामकिशन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजकुमार, भिकारी सिंह, मनीश कुमार व धनसिंह के हस्ताक्षर अंकित हैं।

Copyright @ 2019.