राष्ट्रीय (06/06/2014)
शिविर में ४५० बच्चों की जांच

गुलावठी, ६ जून (सैनी): नगर के पुराना बस स्टैण्ड के पास निशुल्क बाल रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष मनान व डॉ. हरिशंकर चौबे ने बच्चों की जांच की। दस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों के स्वास्थ्य के सम्बंध में बच्चों के अभिभावकों को भी जानकारी दी। शिविर में करीब ४५० बच्चों की जांच की गई। शिविर चौधरी वेदराम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कराया गया। |
Copyright @ 2019.