राष्ट्रीय (04/06/2014)
आम चोरी करने से रोकने पर माली से मारपीट

गुलावठी। आम चोरी करने आए ४ चोरों का विरोध करना एक बाग के माली को भारी पड़ गया। आम चोरी करने से रोकने पर आरोपियों ने माली के साथ मारपीट की तथा तमंचे की बट मारकर उसे लहूलुहान भी कर दिया। पीडि़त ने तहरीर दी है। प्राप्त समाचार के अनुसार गुलावठी के निकटवर्ती गांव छज्जूपुर निवासी श्रीपाल सिंह ने ठेके पर आम का बाग ले रखा है। बीती रात्रि वह बाग की रखवाली कर रहा था। करीब १ बजे ४ चोर आम के बाग में घुस आए और आम चोरी करके ले जाने लगे। जब श्रीपाल ने चोरों को आम चोरी करने से रोका तो आरोपियों में श्रीपाल के साथ मारपीट की और तमंचे की बट मारकर उसे घायल कर दिया। आरोप है कि चोर श्रीपाल से २ हजार रूपये की नकदी भी लूटकर ले गए। पीडि़त ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। |
Copyright @ 2019.