राष्ट्रीय (02/06/2014)
जीके पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत

(मुकेश कुमार 9528950006)- जीके पब्लिक स्कूल जटपुरा के संचालक योगेन्द्र कुमार व प्रधानाचार्य व योगाचार्य बिजय कुमार ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में 135 छात्र छात्राओ ने परीक्षा दी। परीक्षा में सम्मलित छा.त्र छाात्राए प्रथम श्रेणी में पास हुये। दिवाशु ने 491 सौरभ ने 465 मुकेश ने 457 अंक प्राप्त कर स्कूल मंे टाप किया। शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर स्कूल के संचालक विजयकुमार ने स्कूल के सभी स्टाफ की कड़ी मेहनत का आभार व्यक्त करते हुये स्कूल के सभी छात्र छात्राओ को हार्दिक बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के छात्र छात्राओ ने योगाचार्य विजय कुमार के द्वारा कराई गई योग क्रिया के अभ्यास से ही सफलता प्राप्त की हैै। इस सफलता का श्रेय छात्र छात्राओ ने योगाचार्य विजय कुमार को दिया । |
Copyright @ 2019.