राष्ट्रीय (22/05/2014) 
बसंती देवी कॉलेज में सम्मान समारोह
टॉपर्स को सम्मानित किया
गुलावठी। बसंती देवी कन्या इंटर कॉलेज देवली में आयोजित मेधावी छात्रा सम्मान समारोह में कक्षा ६ से ११ तक की टॉपर्स छात्राओं को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व उप सचिव जमील अहमद ने छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम से पढ़ाई करें। कॉलेज के प्रबंधक राजकुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई के लिए अनुशासन और परिश्रम जरूरी है।
बतौर विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता राजीव त्यागी ने विद्यालय में अनुशासन तथा शैक्षिक वातावरण की प्रशंसा की। इस मौके पर कक्षा ६ से कक्षा ११ तक की टॉपर्स छात्राओं रिया, प्राची गोयल, अंजलि, स्वाति यादव, एलिश, यशिका गुप्ता, कोमल, मानसी सोनी आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य मंगलसेन वर्मा, तुफैल अहमद, सागरदत्त शर्मा, डॉ.ममता श्रीवास्तव, श्यौराज सिंह, जितेंद्र सिंह, देवना सिंह, सुषमा सिंह, दुर्गेश आदि मौजूद रहे। 

Copyright @ 2019.