राष्ट्रीय (22/05/2014)
विद्युत बिल जमा करने हेतु कैंप की माँग
स्याना- विद्युत बिलों को जमा करने में उपभोक्ताओं को विभाग के कार्यालय पर आ रही दिक्कतों के मद्देनजर व्यापार मंडल ने विभाग के एक्सईएन से बाजार में प्रतिमाह कैम्प लगाए जाने की माँग की। नगर को समुचित विद्युत आपूर्ति उचित वोल्टेजों में किए जाने की भी माँग की गई। उ.प्र.उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत विभाग के एक्सईएन सुभाष चंद्रा से उनके स्याना स्थित कार्यालय पर भेंट की। विद्युत कार्यालय पर बिल जमा करने वालों की भीड़ के मद्देनजर नगर के विद्युत उपभोक्ताओं को पेश आ रही दिक्कतों से एक्सईएन को अवगत कराया गया। समस्या के समाधान स्वरूप प्रतिमाह बाजार में कैंप लगाए जाने की माँग की गई। नगर की विद्युत आपूर्ति में व्यापक सुधार की आवश्यकता जताते हुए बाजार की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त ट्रांस्फार्मर स्थापित किए जाने की माँग की गई। नगर को 14 घण्टे अवश्य विद्युतापूर्ति समुचित वोल्टेजों की किए जाने तथा जर्जर तार लाईनों को बदलवाए जाने की माँग भी एक्सईएन से की गई। प्रतिनिधिमंडल की माँग व सुझावों को गंभीरता से लेते हुए एक्सईएन ने उचित कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में संस्था के स्याना तहसील अध्यक्ष चैधरी सरजीत सिंह,नगर कमेटी के संरक्षक श्री रतनलाल अग्रवाल, नगराध्यक्ष राजेश चैहान, महामंत्री हरिूओम वर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी डा.विजय आर्य, युवा ईकाई अध्यक्ष वैभव रस्तौगी, अतुल राय संजू, बलदेव मल्होत्रा, मनोज चैधरी सम्मिलित रहे। |
Copyright @ 2019.