राष्ट्रीय (21/05/2014)
लापरवाही: ऑटों में हुआ प्रसव, शिकायत
गुलावठी। केन्द्र सरकार की जननी सुरक्षा योजना कुछ लालची कर्मचारियों की वजह से औंधे मुंह गिरती दिख रही है। अस्पताल से निकाल दिए जाने पर प्रसव पीड़ा से कराह रही मां ने अस्पताल से कुछ ही दूरी पर एक ऑटों में बच्चें को जन्म दिया। ग्राम देहरा की आशा परवीन ने बताया कि उसके गांव की आबिदा पत्नी दिलशाद को वह प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लेकर आई थी। लेकिन यहां तैनात एक कर्मचारी ने उन्हें बाहर कर दिया। जिसके बाद वह पीडि़ता को ऑटों में लेकर जाने लगी। इसी बीच पीडि़ता को तेज दर्द होने लगे और ऑटों में ही प्रसव हो गया। अब पीडि़त महिला के कहने पर ही उसने शिकायत की है। बताया कि प्रसव विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। कोई भी सुविधा देने से पहले पीडि़तों से सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। चिकित्साधिकारी का कहना है कि प्रसव विभाग में किसी भी प्रकार के सुविधा शुल्क का कोई मामला उनके संज्ञान में नही है। वह समय समय पर मरीजों से इस बात के बारे में पूछताछ करते रहते है। यह मामला गम्भीर है जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। |
Copyright @ 2019.