राष्ट्रीय (19/05/2014) 
पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज
ककोड़ (राहुल सोलंकी) ककोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर उर्फ मकरन्दपुर के रहने वाले मामचन्द पुत्र मोहन सिंह ने गांव के ही यासीन पुत्र कुडि़या, अमित पुत्र यासीन, प्रेमदास पुत्र फूल सिंह, सुनील पुत्र प्रेमदास, सुधीर पुत्र दीवान पर घर में जबरन घुस जाना, घर के दरवाजे तोड़ देना, घर में रखा हुआ अनाज और घरेलू चीजों में आग लगा देना और पीडि़त की पत्नि के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करना आदि को लेकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया।
पीडि़त ने पत्र मेें गांव के सम्भ्रांत लोगों के बीच में आकर फैसले के लिए दबाब बनाना यासीन पुत्र कुडि़या के द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाना, पुलिस को 100 नं0 पर सूचना देना ककोड़ पुलिस पर पीडित की फरियाद ना सुनना भी लिखा है। समाचार लिखे जाने तक ककोड़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर निम्न धाराओं 147/436/427 आई0पी0सी0 में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Copyright @ 2019.