राष्ट्रीय (29/03/2014) 
अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी 03 गिरफ्तार
   दिनांक 28.03.2014 को समय करीब 20.30 बजे क्राईम ब्रांच की स्वाट टीम व थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैकिंग केे दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गुलावठी रोड पर नोर्मल पब्लिक स्कूल की खाली पडी बिल्डिंग में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे है। स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅची तो पुलिस को देखकर 03 अभियुक्त भागने का प्रयास लगे। पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेर घोटकर तीनो अभियुक्तो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है और मौके से बने व अधबने तमंचे एवं उपकरण भी बरामद किये गये है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- नवाब पुत्र मौ0 सलीम नि0 मौहल्ला कोट साबिर बेकरी वाले के सामने, थाना खुर्जा नगर, जनपद बुलन्दशहर।
2- फरमान पुत्र वली मौहम्मद निवासी पट्टी हरनाम सिंह, थाना स्याना, जनपद बुलन्दशहर।
3- शाहिद पुत्र बाबू निवासी मौहल्ला गोरखी, थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर।
अभियुक्त नवाब शातिर किस्म का अपराधी है, जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत् है-
1- मु0अ0सं0-142/2009 धारा 379,411 भादवि, थाना मानसरोवर पार्क, दिल्ली।
2- मु0अ0सं0-903/2009 धारा 25 शस्त्र अधिनियम, थाना खुर्जा नगर, जनपद बुलन्दशहर।
3- मु0अ0सं0-370/2010 धारा 364 भादवि, थाना खुर्जा नगर, जनपद बुलन्दशहर।
4- मु0अ0सं0-536/2013 धारा 25 शस्त्र अधिनियम, थाना खुर्जा नगर, जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगीः-
1- 04 अदद पिस्टल बने 32 बोर।
2- 05 तमंचे बने 315 बोर। 
3- 02 तंमचे बने 12 बोर व 01 तंमचा अर्धनिर्मित 12 बोर।
4- 01 बन्दूक देशी 12 बोर।
5- तंमचे की 04 नाल अधबनी, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण (01 अदद पंखा, कोयला, 04 छैनी, 02 हथौडे, 01 सुम्भी, 01 लोहा काटने की आरी, लकडी काटने वाली 01 आरी, 02 रेती चपटी व 01 गोल, 02 ड्रील मशीन, 02 पेंचकस, स्पिं्रग, सुहागा, माचिस, रेगमाल, प्लास, 06 बिट, लकडी का तख्ता, लोहे की चादर की छोटी बडी पत्तियां, तंमचे की बट प्लेट के लोहे के बने 06 टुकडे, 01 खोखा कारतूस 315 बोर आदि)

उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0-328/2014 धारा 5/25/27 शस्त्र अधिनियम(फैक्ट्री) एवं मु0अ0सं0-329 से 331/2014 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम नवाब, फरमान व शाहिद पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफतार अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम पिछले 10 वर्षो से अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे है और बिहार राज्य के जनपद मुगेंर से 32 बोर के पिस्टल लाते है और जनपद बुलन्दशहर व आस-पास के जनपदो मे अवैध पिस्टल व तंमचो की सप्लाई करते है। अभियुक्तगणो ने अब तक 200 पिस्टल एवं तंमचे बनाना एवं बेचना स्वीकार किया है एवं अपने अन्य साथियो के नाम जिनको तंमचे व पिस्टल बेचे गये है उनके नाम भी बताये है। उनके विरूद्ध भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफतार करने वाली टीमः-
1. श्री समय सिंह प्रभारी क्राईम ब्रांच स्वाट टीम, जनपद बुलन्दशहर।
2. श्री रामेश्वर कुमार एस0एस0आई0 थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर।
3. श्री राकेश कुमार एस0आई0 थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर।
4. श्री गजेन्द्र सिंह एचसीपी थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर।
5. कान्स0 इदरीश, लेखराज, रवि कुमार, विशाल, नरेश कुमार, दिलावर, थाना सिकन्द्राबाद।
6. कान्स0 पंकज कुमार, सूरज सिंह, मणिकान्त, वसीम, अमित चैहान, सचिन, परवेन्दर, गुड्डू।
    अनिल कुमार सिंह 
     9412429401

Copyright @ 2019.