राष्ट्रीय (18/02/2014)
भतीजे ने चाची की गोली मार कर की हत्या

बुलंदशहर के गाँव भूर निवासी प्रदीप ने अपनी चाची(सुंदर सिंह की बीबी ) को तडके करीब ०६३० बजे गोली मार दी .जिससे चाची की मोके पर ही मोत हो गयी .आरोपी प्रदीप गोली मार कर फरार हो गया .आरोपी का उसकी चाची से संपत्ति का विवाद था .पुलिस सूचना पर मोके पर पहुच गयी है तफतीस का काम जारी है .लगभग ५-६ साल पहले भी आरोपी ने मर्तिका पर जान लेवा हमला किया था .लाश को पंचनामे के बाद पोस्त्मर्तम के लिए भेजा जा रहा है . |
Copyright @ 2019.