राष्ट्रीय (02/01/2014) 
कनॉट प्लेस के सबवे में केफिटेरिया
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष, श्री जलज श्रीवास्तव ने कनॉट प्लेस स्थित छह में से एक सबवे में केफिटेरिया का उद्घाटन किया । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने यह निर्णय लिया है कि सभी सबवे के अंदर केफिटेरिया खोले जाएं, जिससे इनका उचित रख-रखाव हो सके और इससे जनता विशेषकर महिलाएं इनका अधिकतम उपयोग करते हुएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करें । पहले केफिटेरिया का उद्घाटन जनपथ-पालिका बाजार चैराहे के सबवे में किया   गया । श्री जलज श्रीवास्तव ने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् इन सभी सबवे उपयोगकर्ताओं की आवश्यकताओं के अनुकूल हो । उन्होंने आगे कहा कि इन सबवे का अधिकतम जनता द्वारा उपयोग किए जाने पर यहां से नशाखोर एवं असामाजिक तत्व दूर रहेंगे जो कभी यहां शरण लेते पाये जाते है । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् का प्रस्ताव है कि अन्य पांच सबवे में भी केफिटेरिया खोले  जाऐं । पालिका परिषद् अध्यक्ष ने जनता से अनुरोध किया कि कनॉट प्लेस की व्यस्त सड़कों को पार करने के लिए इन सबवे का प्रयोग करें । श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सबवे के अंदर इस प्रकार की अन्य गतिविधियां इनके तीन महीने के संतोषजनक परिणामों के आधार पर आगे चलाई जाएंगी । एनडीएमसी के शताब्दी समारोह के अंतर्गत आज कनाॅट प्लेस में सुरक्षा-बलों के बैंण्ड वादन का आयोजन हुआ । एक संगीत कार्यक्रम भी सैंट्रल पार्क में आयोजित किया गया । इस अवसर पर आयोजित ‘ऐबिलिटी अनलिमिटिड’ नामक कार्यक्रम को भी हजारों लोगों ने सराहा है ।
Copyright @ 2019.