राष्ट्रीय (02/01/2014) 
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ने सांसद अवतार सिंह भड़ाना के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया
फरीदाबाद में हरियाणा अतिथि अध्यापक à¤¸à¤‚घ सांसद अवतार सिंह भड़ाना के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर के अपना रोष प्रकट किया इन अतिथि अद्यापकों को  à¤¸à¤¾à¤‚सद ने पक्का कराने  à¤•ा आश्वासन दिया था लेकिन अब तक उन्होंने इस मामले में कोई कारवाई नहीं कि है, à¤ªà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨ करते दिखाई दे रहे ये सभी फरीदाबाद और पलवल के अतिथि अद्यापक है इन कि माने  à¤¤à¥‹ उन्हें सांसद  à¤…वतार सिंह भड़ाना ने मुख्यमन्त्री से कह कर पक्का कराने  à¤•ा आश्वासन दिया था लेकिन सांसद  à¤¨à¥‡ अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया जिस के कारण उन्होंने ने à¤‰à¤¨à¤•े कार्यालय के बहार हमें प्रदर्शन करना पद रहा है 
Copyright @ 2019.