राष्ट्रीय (31/12/2013)
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद के एनएचपीसी चौक पर दस माह पूर्व एक कलैक्शन कंपनी के एक्जक्यूटिव बॉबी को लूट के लिए गोली मारकर हत्या करने के तीन आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सैक्टर 86 सीआईए पुलिस की हिरासत में दिखाई दे रहा यह वहीं आरोपी है जिस पर बॉबी नाम के कर्मचारी की लूट व हत्या की साजिश रचने का आरोप है। मामला 22 फरवरी का है जब बॉबी नाम का एक्जक्यूटिव जो होडल से एक बैग में करीब 17 लाख रूपये कैश लेकर बस में सवार हो कर एनएचपीसी चौक पर उतरा था तो उसी समय मोटरसाईकिल पर सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से बैग छीनकर फरार हो गए। लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला था। आरोपी अरविंद उसी कंपनी में काम करता था और उसने एक मेल पढी थी जिससे उसे पता चला था कि बॉबी 17 लाख रूपये लेकर जाएगा। इसकी सूचना उसने अपने साथियों को संजीव व सुरेश को दी और प्लानिंग करके इस घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस अभी दो आरोपियों की तलाश कर रही है। अगर आरोपी अरविंद की मानें तो उसने यह अपना कर्ज उतारने के लिए किया था उसे नहीं पता था कि उसके साथी कि हत्या कर देगें। उसने तो उनसे केवल लूट करने के लिए ही कहा था। जब उसको पता चला की अरविंद की हत्या हो गई है तो व डर गया लेकिन अब उसको पछतावा है। |
Copyright @ 2019.