राष्ट्रीय (31/12/2013)
छात्र छात्राओ द्वारा महा जन जागरण रैली निकाली

अंबाला में निजी स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा महा जन जागरण रैली निकाली गयी । इस रैली में1600 बच्चे ने हिस्सा लिया और लोगो को पर्यावरण , कन्या भ्रूण हत्या व सड़क सुरक्षा के नियमो के प्रति जागरूक किया । रैली को हरी झंडी दिखाकर अंबाला पंचकुला रेंज के पुलिस कमिश्नर राजबीर देसवाल ने रवाना किया और बच्चो के साथ उन्होंने ने भी इस महा जन जागरण रैली में हिस्सा लिया। अंबाला के 1600 स्कूली छात्र छात्राओ ने अलग अलग वेशभूषा व अलग अलग स्लोगनो के जरिये लोगो को जागरूक करने का काम किया। इस महा जन जागरण रैली को अंबाला पंचकुला रेंज के पुलिस कमिश्नर ने लीड किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महा जन जागरण रैली के जरिये बच्चो ने लोगो को स्लोगनो से पर्यावरण , कन्या भ्रूण हत्या और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मौके बोलते हुए अंबाला पंचकुला रेंज के पुलिस कमिशनर राजबीर देसवाल ने कहा कि यह बच्चे जिन तीन उद्देश्यों के प्रति जनता को जागरूक कर रहे हैं वो इस वक्त समाज के सबसे अहम् मुद्दे हैं। राजबीर देसवाल ने कहा कि लोगो को इन मुद्दों को समझने की बहुत जरुरत है वो चाहते हैं कि सभी स्कूल इस तरह की पहल कर जनता को जगाने का काम करे . देसवाल ने कहा कि 31 दिसम्बर को पंचकुला में उन बच्चो को ईनाम दिए जायेंगे जिन्होंने ट्रेफिक की पाठशाला में बेहतरीन काम किया है। ऐसा पहली बार होगा कि बच्चो को इतने बड़े इनाम दिए जाये। हरियाणा पुलिस बच्चो को मोबाईल ,टेबलेट इत्यादि इनाम के रूप में देने वाली है। बच्चो ने भी इस मौके पर जनता को जागरूक करने की कोई कोर कसर नही छोड़ी और हाथो में ली पटिकाओ से लोगो का ध्यान आकर्षित किया तो अलग वेशभूषा भी केंद्र का कारण रही। बच्चो का कहना है कि पर्यावरण , कन्या भ्रूण हत्या और सड़क सुरक्षा इन तीन अहम् मुद्दों पर जागरूक होने की बहुत जरुरत है क्यूंकि पर्यावरण अच्छा होगा तभी जीवन सम्भव रहेगा और सड़क पर चलने से पहले नियमो की पालना की जानकारी होना बहुत आवश्यक है क्यूंकि यह अपने जीवन को सुरक्षित करता है। बच्चो ने संदेश दिया कि कन्या भ्रूण हत्या करना पाप है जो माँ बाप अपनी बेटी को जन्म नही दे सकते वे कभी महान नही हो सकते। |
Copyright @ 2019.