राष्ट्रीय (30/12/2013) 
आँगन बाड़ी कार्यकत्रियों ने ज्ञापन दिया
आँगन बाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमे उनकी 10 मांगें है जिनमे उनका मानदेय३००० से बडा कर १०००० किया जाय , साड़ी का महगाई भत्ता 500 रूपये किया जाय , ख़ाली पदों को भरा जाय आदि मांगें है 
Copyright @ 2019.