राष्ट्रीय (22/12/2013) 
कब्बड़ी मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया
फरीदाबाद में  कब्बड़ी  मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया ये मैच जिला कब्बड़ी संघ फरीदाबाद वा वर्ल्ड  अमेचेर कब्बडी फेडरेशन के तहत किया गया जिसमें चार देशो ने हिस्सा लिया फाइनल मैच भारत आर पाकिस्तान  बीच खेला गया जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 16 के मुकाबले 37 से हराया ,इस मौके पर फरीदाबाद के सांसद ने सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया  और विजेता टीम को एक लाख 51 हजार रूपये देने का एलान किया 
भारत का लोकप्रिये कब्बडी खेल गावं  मेवला महारजपूर में भारत और पाकिस्तान के बीच  खेला  जा रहा है इस मैत्री मैच का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला  गया जिसमें  भारत ने पाकिस्तान को 16  और भारत को 37 अंक मिले भारतीये कब्बड़ी टीम के कप्तान कि माने  तो पाकिस्तान कि टीम मजबूत थी लेकिन हमारे कोच ने हमें बेहतर अभ्यास कराया था जिसके चलते हम पाकिस्तान को हराने  में कामयाब रहे ,आज के इस मैच में भारतीये कब्बड़ी  के कोच कि माने  तो पाकिस्तान कि टीम ने टक्निकल तरीके से मैच नहीं खेल जिसके कारण हार गई भारत बहुत  ही अच्छा खेलते हुए 16 के मुकाबले 37 से हराया, इस मौके  पर फरीदाबाद के सांसद ने इस आयोजन के लिए भारतीये कब्बड़ी टीम के कोच बी एस  चपराना को बधाई दी और कहा कि वो अपनी तरफ से विजेता टीम को एक लाख 51  हजार रुपये पुरुस्कार देते है और कल से गावं  मेवला महाराजपूर 25 लाख रूपये के विकास कार्य शुरू हो जायंगे 

Copyright @ 2019.