राष्ट्रीय (22/12/2013)
कर वसूली में 13.7 प्रतिशत का इजाफा
चालू वित्त वर्ष (2013-14) के दौरान 20 दिसम्बर, 2013 तक प्रत्यक्ष करों की निवल वसूली 4,12,918 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 3,63,338 करोड़ रुपये थी। कर वसूली में 13.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ। निगम कर वसूली 2,60,752 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 2,36,580 करोड़ रुपये थी। इसमें 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। व्यक्तिगत आय कर से इस अवधि में 1,47,987 करोड़ रुपये वसूल किए गए जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 1,22,818 करोड़ रुपये वसूल किए गए थे। इस मद में 20.5 प्रतिशत की वढ़ोत्तरी दर्ज हुई। प्रतिभूति कारोबार कर और संपदा कर की वसूली क्रमश: 3427 करोड़ रुपये और 752 करोड़ रुपये रही। उपरोक्त निवल वसूलियों में दिसम्बर की तिमाही तक अग्रिम कर वसूली 2,02,626 करोड़ रुपये रही जिसमें समग्र वृद्धि 8.8 प्रतिशत हुई । निगमों से अग्रिम कर वसूली 1,76,935 करोड़ रुपये रही जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 8.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। व्यक्तिगत आय कर के मद में अग्रिम कर वसूली 25686 करोड़ रुपये रही है जिसमें इस तिमाही तक 11.9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। |
Copyright @ 2019.