
सेकंडों में बाईक चोरी करने वाले शातिर चोर को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से चोरी की गयी पांच मोटर साइकिल बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में दर्जनों चोरी व लूटपाट की वारदातें कर चुका है। इसके ऊपर दिल्ली के वसंतकुंज थाने में लूटपाट सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। गिरफ्त में आये इस चोर कि पहचान सन्नी के रूप में हुई है। सन्नी पलक झपकते ही बाइक का हैंडल तोड़ …. बाइक को डायरेक्ट कर स्टार्ट कर वाहन चोरी कर लेता है। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने जब उससे चोरी करने का तरीका जानना चाहा तो उसने पुलिस के सामने मात्र 26 सेकेन्ड में बाइक का ताला तोड़कर उसे स्टार्ट कर दिया। गिरफ्तार चोर ने खुलासा किया है कि पल्सर मोटरसाइकिल चोरी करना ज्यादा आसान है। गिरफ्त में आया सन्नी चोर ने पुलिस को बताया कि वह सुपर चोर बंटी को अपना गुरू मानता है। जेल से छूटने के बाद वह बंटी की तर्ज पर जयराम पेशे में अपनी पहचान बनाने कि उसकी चाह है। और तो और अयाशी के लिए इस पेशे में आने वाले सन्नी का कहना है जेल से निकलने के बाद वो बबली भी बनाएगा। |